Tuesday, 2 October 2018

दुआ तावीज

लेकिन मेरी जानकारी के हिसाब से दुआ अगर जायज़ हो तो
आपकी बलाओ तक को टाल देती है | दुआ वो चीज है जो
भूखो के खाने तक का इंतजाम कर देती है|
लेकिन लोगो के मन मे दुआ का ये जो दूसरा पहलू है
ये मेरे दिमाग से बाहर है के कोई चाह कर आपका बुरा कर
देग| किसी गुमशुदा चीज की तलाश कर देगा | वो कोई और
युग था जब कि हमें कहानिया सुनायी जाती है | आज के
इस कलियुग मे तो मुझे ऐसा कुछ होता नही दिखायी देता |
बाकी तो आप खुद ही समझदार है---------------

No comments:

Post a Comment

Welcome On My Blog