Saturday, 29 December 2018

नया साल है नया-नया

नया साल है नया-नया, जो था नही अपना चला गया
अब उसकी फिकर हमें क्या करना, होना था जो हो गया
हर साल के जैसे इसमें भी दिन होंगे वही पुराने फिर
कुछ गम देंगी गुज़री यादे, कुछ नये गम भी तड्पायेंगे
हम फिर भी बाज ना आयेंगे, तूफान से भी लड जायेंगे
हम अपनो के प्यारे हैं जैसे, वैसा ही प्यार जतायेंगे
मेहनत से जीवन की नैय्या दरिया के पार लगायेंगे
खट्टी-मीठी यादो को दरिया के बीच दफनायेंगे
जो देगा हमको हौसला, दुआ उस के लिये कर जायेंगे
जो बोलेगा हमे बुरा भला, हम उसको भी समझायेंगे
है नये साल की यही तमन्ना, करेंगे हम सब नया-नया
जाना था जिसको चला गया----------------------
अब उसकी फिकर हमें क्या करना------------------
नही हम को है घुट-घुट मरना--------------
वसी खान की तरफ से नव वर्ष 2019 की हार्दिक शुभकामनाये





No comments:

Post a Comment

Welcome On My Blog