1- कोई मुझे बता दे यार
के जो लोग कही के नही रहते
.
वो कहाँ रहते हैं............
2- याद आया कुछ..........
छोडो ये ही बता दो........
कि ये जो इज़्ज़त का सवाल होता है
इस पे कितना नम्बर मिलता है
3- क्या ये भी नहीं पता ...........
ये सुनो-------
ये जो डिनर सेट होता है
उसमे लंच कर सकते हैं क्या----
4- हंसो मत अगला सवाल देखो
भाड मे जाने के लिये
कौन सी सवारी ठीक पडेगी
आटो, ट्रेन, या फिर टैक्सी
5- अब दांत मत दिखाओ
ये बताओ जिनकी दाल नही गलती
वो सब्जी बना सकते हैं क्या
6- कोई बतायेगा मुझे कि हर कोई
इज़्ज़त की रोटी ही क्यो कमाना चाहता है
इज़्ज़त की सब्जी मे कोइ खराबी है क्या
7- तुम्हे पता है ----------- क्या
ये जो दिल पे रखने वाला पत्थर है
ये कहाँ और कितने का मिलता है
No comments:
Post a Comment
Welcome On My Blog