बडी खुश नसीब है वो बहन जिसके सर पे भाई का हाथ होता है
भाई, अपनी बहन के सुख दुख मे हमेशा साथ होता है.
लड्ना झगडना आपस मे होता ही रहता है.
बात हिफाज़त कि आये तो परछाई की तरह साथ होता है.
पर्दा डाल देती है बहन भाई कि गलतियो पर अक्सर.
ये भी इक वजह है जो ये रिश्ता खास होता है...
ये जो त्योहार है राखी महज़ इक ज़रिया है....
रिश्तो मे हमेशा इनके बहुत ही प्यार होता है...
No comments:
Post a Comment
Welcome On My Blog