1~ मैंने तो 4000 रूपये प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना से
प्राप्त कर लिए, आप भी रजिस्ट्रेशन करें।
*प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना* के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहा है,
इस योजना के अंतर्गत सभी युवाओं को 4000 रूपये की मदद राशि मिलेगी।
निचे दी गयी लिंक से अभी रजिस्ट्रेशन करें|
https://p--m--ramban-surakshaa-yojana.blogspot.com/
2~ *देश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन होने की ख़ुशी में सभी भारतीय यूजर्स* को
*3 महीने* का रिचार्ज फ्री में दिया जा रहा है।
अगर आपके पास *Jio*, *Airtel* या *Vi* का सिम हैं तो आप इस
ऑफर का लाभ उठा सकते है ।
*नोट:-* नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके अपना फ़्री रीचार्ज प्राप्त करें।
https://loot.freerecharge.link
*कृपया ध्यान दे:* यह ऑफर केवल *15 JANUARY 2022* तक ही सिमित है!
जल्दी करें..!
दोस्तों WhatsApp पर आये दिन ऐसे सन्देश आपको ज़रूर मिलते होंगे लेकिन इसकी हकीकत क्या है क्या आपने कभी जानने की कोशिश की अगर की होगी तो आपको ज़रूर पता होगा की ऐसे सन्देश सिर्फ और सिर्फ स्पैम होते हैं जिनका काम आपकी जानकारियाँ जैसे मोबाइल नंबर, खाता नंबर और आपका नाम तथा इ-मेल id चुराना ही होता है |
अगर आपने कभी जानने की कोशिश नहीं की है तो इतना समझ लीजिये की आपके फ़ोन पर जो बैंक , एटीएम , paytm तथा PhonePay के नाम पर धोखा धडी की कॉल आती है वो इन्ही स्पैमर्स की देन होती है क्योंकि ये आपकी जानकारियां चुरा कर ऐसे ही धोखा धडी करने वाले लोगों को बेच देते हैं| फिर शुरू होता है इनका खेल कभी ये आपको लुभावने सन्देश से , लाटरी जीतने के सन्देश से या 1000 का सामान 100 रूपये मैं देने की लालच से ईमेल और फोनेकाल्ल के ज़रिये आपसे संपर्क करते हैं| हालाँकि ज्यादातर लोग इनकी इस धोखा धडी के बारे मैं जानते हैं लेकिन जो नहीं जानते वो इनके झांसे मैं आकर अपनी जमा पूँजी लुटा बैठते हैं | ये स्पैमर्स यहीं नहीं रुकते वेबसाइट मैं डिटेल भरने के बाद ये आपसे कहते हैं की कम से कम 10 लोगों को इस सन्देश को भेजो उसके बाद ही ये ऑफर आपको मिलेगा मतलब खुद तो बेवकूफ बने ही हो अब 10 लोगों को और बनाओ | इस तरह के सन्देश का प्रचलन 2014 के बाद जिओ का फ्री नेट आने से अधिकाधिक मात्रा मैं वायरल होने लगा जिससे की अबतक लाखों लोग प्रभावित हो चुके और लुट चुके हैं| मेरे पास ऐसे स्पैमर्स की कॉल रिकॉर्डिंग भी पड़ी हुयी है | अगर आप कमेंट के माध्यम से आग्रह करेंगे तो मैं उस ऑडियो क्लिप को आप तक अवश्य भेजूंगा|
गौर करने की बात है |
भारत सरकार की औकात इतनी भी नहीं गिरी की एक वेबसाइट तक नहीं खरीद सकती जो की 299/Year से चालू है। तो वह तुम्हें ₹4000 का लॉलीपॉप ब्लॉग की वेबसाइट से क्यों देने लगी | ब्लॉग एक ऐसी जगह है जो की आपके एक ईमेल बन्ने के बाद ही बन जाता है जिसे नासमझ लोग वेबसाइट समझ बैठते हैं|
सरकारी वेबसाइट मैं .co.in, .com, .nic या .gov, .gov.in ही आखिर मैं होता है और सरकार अपनी किसी भी योजना कस प्रचार whatsapp के माध्यम से नहीं करती इस बात का ध्यान अवश्य रखें|
निस्तारण - इस प्रकार का कोई भी सन्देश अगर आपको मिले तो उसे तुरंत ही डिलीट कर दें | और भेजने वाले को ज़रूर बताएं की पैसे मेहनत से मिलते हैं न की ऐसे ही किसी फालतू सन्देश से|
No comments:
Post a Comment
Welcome On My Blog